Menu
blogid : 21510 postid : 887702

अटल पेंशन योजना कितनी लाभदायक

चक्रधारी बड़नगर
चक्रधारी बड़नगर
  • 3 Posts
  • 6 Comments
अटल पेंशन योजना कितनी लाभदायक
केंद्र सरकार द्वारा यह बताते हुए की  ” भारत सरकार कामगार गरीब की वृद्धावस्था आय सुरक्षा के बारे में बहुत चिंतित है और उन्हें राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने  तथा समर्थ बनाने पर ध्यान केंद्रित कर  रही हे. ”  अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के नाम से एक पेंशन योजना शुरू की गई हे, जिसके बारे में यह प्रचारित किया जा रहा हे, की यह आम लोगो के लिए बहुत लाभदायक योजना हे, जिसमे की सरकार द्वारा भी 50% या 1000/-  जो भी काम हो, का अनुदान दिया जावेगा, लेकिन अगर असल में हम गणना करे तो यह योजना आम आदमी के लिए लाभदायक नहीं हे।
इसकी बजाय यदि बैंक में आरडी खाता या एफडी खाता खुलवाना ज्यादा लाभदायक हे।
उदहारण के लिए यदि किसी व्यक्ति को यदि पांच हजार की पेंशन साठ वर्ष की उम्र पश्चात चाहिए और उसकी उम्र चालीस वर्ष हे।  तो उसे बीस वर्ष तक हर माह 1454/- रूपये का निवेश करना होगा। ( यह गणना सरकार की वेबसाइट http://financialservices.gov.in/ से लिया गया हे।)
लेकिन इसी रूपये (1454/-) प्रति माह से कोई व्यक्ति आरडी खाता दस वर्ष के लिए खुलवाता हे, तो उसे दस वर्ष पश्चात 270737/- (दो लाख सत्तर हजार सात सो सैंतीस) रूपये प्राप्त होंगे। (यह गणना एच डी एफ सी बैंक की वेबसाइट से ली गई हे, और दस वर्ष की इसलिए की गई हे, की ज्यादातर बैंक दस वर्ष से ज्यादा का आरडी खाता नहीं खोलती हे।)
इन रूपये से हम एक एफडी खाता दस वर्ष के लिए खुलवाते हे, तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार यह 627813/- (छह लाख सत्ताईस हजार आठ सौ तेरह) रूपये हो जायेगा। और इन दस वर्षो तक फिर से एक आरडी खाता खुलवाकर हम 1454/- रूपये हम जमा करेंगे तो हमें पुनः 270737/- (दो लाख सत्तर हजार सात सो सैंतीस) रूपये प्राप्त होंगे।
यानि हमारे पास बीस वर्ष पश्चात कुल  627813/- (छह लाख सत्ताईस हजार आठ सौ तेरह) + 270737/- (दो लाख सत्तर हजार सात सो सैंतीस)  = 898550/- (आठ लाख अंठानवे हजार पांच सौ पचास) रूपये होंगे।  जिसे की किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस की  मासिक आय योजना में निवेश करने पर 6200/- रूपये प्रति माह की प्राप्ति होगी।  जबकि  अटल पेंशन योजना में केवल 5000/- (पांच हजार) रूपये माह की प्राप्ति होगी। यह गणना और निवेश एक आम आदमी की समझ और जानकारी को ध्यान में रखकर की हें, यदि कोई व्यक्ति थोड़ी जानकारी हासिल करके यह पैसा निवेश करे तो इससे भी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता हें।
इसलिए यह योजना किसी भी तरह से आम व्यक्ति के लिए लाभदायक नहीं हें। इस योजना को स्वावलम्बन योजना बंद करके चलाया जा रहा हैं, जोकि इसके मुकाबले ज्यादा लाभदायक योजना थी।  अब यह समझ नहीं आ रहा हैं, की यह जान बूझकर लागु की जाने वाली योजना हें या श्री अरुण जेटलीजी की गणना में कही कमी हें।

केंद्र सरकार द्वारा यह बताते हुए की “भारत सरकार कामगार गरीब की वृद्धावस्था आय सुरक्षा के बारे में बहुत चिंतित है और उन्हें राष्ट्रिय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने  तथा समर्थ बनाने पर ध्यान केंद्रित कर  रही हे.” अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के नाम से एक पेंशन योजना शुरू की गई हे, जिसके बारे में यह प्रचारित किया जा रहा हे, की यह आम लोगो के लिए बहुत लाभदायक योजना हे, जिसमे की सरकार द्वारा भी 50% या 1000/-  जो भी कम हो, का अनुदान दिया जावेगा, लेकिन अगर असल में हम गणना करे तो यह योजना आम आदमी के लिए लाभदायक नहीं हे।

इसकी बजाय बैंक में आरडी खाता या एफडी खाता खुलवाना ज्यादा लाभदायक हे।

उदहारण के लिए यदि किसी व्यक्ति को यदि पांच हजार की पेंशन साठ वर्ष की उम्र पश्चात चाहिए और उसकी उम्र चालीस वर्ष हे।  तो उसे बीस वर्ष तक हर माह 1454/- रूपये का निवेश करना होगा। ( यह गणना सरकार की वेबसाइट http://financialservices.gov.in/ से ली गई हे।)

लेकिन इसी रूपये (1454/-) प्रति माह से कोई व्यक्ति आरडी खाता दस वर्ष के लिए खुलवाता हे, तो उसे दस वर्ष पश्चात 270737/- (दो लाख सत्तर हजार सात सो सैंतीस) रूपये प्राप्त होंगे। (यह गणना एच डी एफ सी बैंक की वेबसाइट से ली गई हे, और दस वर्ष की इसलिए की गई हे, की ज्यादातर बैंक दस वर्ष से ज्यादा का आरडी खाता नहीं खोलती हे।)

इन रूपये से हम एक एफडी खाता दस वर्ष के लिए खुलवाते हे, तो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अनुसार यह 627813/- (छह लाख सत्ताईस हजार आठ सौ तेरह) रूपये हो जायेगा। और इन दस वर्षो तक फिर से एक आरडी खाता खुलवाकर हम 1454/- रूपये हम जमा करेंगे तो हमें पुनः 270737/- (दो लाख सत्तर हजार सात सो सैंतीस) रूपये प्राप्त होंगे।

यानि हमारे पास बीस वर्ष पश्चात कुल  627813/- (छह लाख सत्ताईस हजार आठ सौ तेरह) + 270737/- (दो लाख सत्तर हजार सात सो सैंतीस)  = 898550/- (आठ लाख अंठानवे हजार पांच सौ पचास) रूपये होंगे।  जिसे की किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस की  मासिक आय योजना में निवेश करने पर 6200/- रूपये प्रति माह की प्राप्ति होगी।  जबकि  अटल पेंशन योजना में केवल 5000/- (पांच हजार) रूपये माह की प्राप्ति होगी। यह गणना और निवेश एक आम आदमी की समझ और जानकारी को ध्यान में रखकर की हें, यदि कोई व्यक्ति थोड़ी जानकारी हासिल करके यह पैसा निवेश करे तो इससे भी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता हें।

इसलिए यह योजना किसी भी तरह से आम व्यक्ति के लिए लाभदायक नहीं हें। इस योजना को स्वावलम्बन योजना बंद करके चलाया जा रहा हैं, जोकि इसके मुकाबले ज्यादा लाभदायक योजना थी।  अब यह समझ नहीं आ रहा हैं, की यह जान बूझकर लागु की जाने वाली योजना हें या श्री अरुण जेटलीजी की गणना में कही कमी हें।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh